उसके साथ थे असिस्टेंट, होटल में ठहरता था… ‘आंखें’ में बंदर को मिले Govinda और Chunky Pandey से ज्यादा पैसे

द गेट इंडिया कपिल शर्मा शो में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर मौजूद थे। शो में फिल्म की स्टार कास्ट ने कई दिलचस्प खुलासे किए। एक्टर ने बताया कि ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आंखें’ के लिए सबसे ज्यादा पैसे किसी एक्टर को नहीं, बल्कि फिल्म के लिए एक बंदर को मिले थे। यह सुनकर ऑडियंस में बैठी भीड़ हंस पड़ी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1993 में डेविड धवन की एक हिट फिल्म ‘आंखें’ रिलीज हुई थी जिसमें गोविंदा और चंकी पांडे की जोड़ी थी। हाल ही में ये जोड़ी कपिल शर्मा के प्रसिद्ध शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में नजर आई। इस दौरान उनके साथ शक्ति कपूर भी थे।

इस एपिसोड में उन्होंने अपनी फिल्मों से जुड़े मजेदार किस्से शेयर किए। फिल्म से जुड़ी एक घटना के बारे में बात करते हुए शक्ति कपूर ने बताया, “हमने एक बार एक फिल्म की थी जिसमें अलबत्ता केवल दो हीरो नहीं थे, बल्कि तीन हीरो थे – गोविंदा, चंकी और एक बंदर।” इस पर चंकी ने कहा कि हां, उस बंदर को हमसे ज्यादा पैसे मिले थे। गोविंदा ने मजाक में कहा, “हमें तो पैसे ही नहीं मिले।”

शक्ति कपूर का मजेदार किस्सा

हंसी-ठट्ठा इस बातचीत के दौरान जारी रहा। शक्ति ने बताया कि शूटिंग के दौरान बंदर को मुंबई के एक स्टार होटल में अलग कमरा दिया गया था। जब डेविड बंदर को बुलाते थे, तो चंकी आ जाते थे और जब चंकी को बुलाते थे, तो बंदर आ जाता था। यह सुनकर शो में सभी लोग हंस पड़े।

यह भी पढ़ें: चंकी पांडे ने शक्ति कपूर का राज खोला, 50 हजार देकर किया था विलेन का रोल!

बंदर को मिले थे हीरो से ज्यादा पैसे

जरा पहले हिंदुस्तान टाइम्स से इंटरव्यू में चंकी ने बताया था कि उस बंदर को गोविंदा और उनसे ज्यादा पैसे दिए गए थे। वह एक खास दक्षिण भारतीय बंदर था जो 6 असिस्टेंट्स के साथ आता था। वह होटल सन एंड सैंड में ठहरा करता था। उसकी वजह से सेट पर कई मजेदार घटनाएं होती थीं, लेकिन उसे सभी ने प्रेम से ही लिया। यह शो शक्ति कपूर, चंकी पांडे और गोविंदा जैसे गेस्ट से भरा हुआ था और बहुत मनोरंजक रहा। चंकी ने इस एपिसोड में अपने जीवन से जुड़े अनसुने किस्से भी साझा किए, जब वह पैसे के लिए तैयार होकर इवेंट्स में जाया करते थे।

चंकी ने बताया कि एक बार उन्हें एक आयोजक का फोन आया और कहा गया कि उन्हें सफेद कपड़े पहनकर आना है और पैसे भी अच्छे मिलेंगे। चंकी वहां पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वो किसी की माय्यत में गए हुए थे, जहां रोने के लिए भी पैसे दिए जाते थे।

यह भी पढ़ें: 7 साल बाद गोविंदा का खुलासा, कृष्णा जिसे समझते थे प्रॉब्लम, उसी ने किया था सपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *