कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 5 और उम्मीदवार घोषित किए। कांग्रेस की सेंट्रल चुनाव समिति ने देर रात जारी सूची में छम्ब विधानसभा से पूर्व मंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद को उम्मीदवार बनाया है जबकि यूवा उम्मीदवार सतीश शर्मा को टिकट नहीं दी। वहीं सतीश शर्मा अब निर्दलीय चुनाव लडेंगे और नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है।
कांग्रेस द्वारा जारी इस सूची में बारामूला से मीर इकबाल, बांदीपोरा से निजामुद्दीन भट, सुचेतगढ़ आरक्षित से भूषण डोगरा, अखनूर आरक्षित से अशोक भगत को उम्मीदवार घोषित किया है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पेंथर्स पार्टी (जे.के.एन.पी.पी.) को दी गई है।