अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक के बारे में काफी चर्चा हो रही है, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया है। इस बीच, अमिताभ बच्चन का एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे यूजर्स ऐश्वर्या और अभिषेक के संबंधों से जोड़कर देख रहे हैं। आइए जानें कि बिग बी ने क्या लिखा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की अटकलें खूब चल रही हैं, लेकिन कपल ने इस पर चुप्पी साधी हुई है। इसी दौरान बिग बी का एक पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनके अधिकतर पोस्ट फिल्मों से संबंधित होते हैं। हाल ही का उनका एक पोस्ट ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक से जोड़ा जा रहा है। आइए देखते हैं कि उन्होंने पोस्ट में क्या कहा है।
Photo Credit- Instagram
यूजर्स कर रहे हैं सवाल
अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स चिंता व्यक्त करते हुए सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “चुप किसे रहना है, यह तो बताना ही भूल गए।” अन्य यूजर्स अनुमान लगाने लगे हैं कि शायद बिग बी बेटे और बहू के तलाक की चर्चा पर गुस्सा हैं और उन्हें चुप रहने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने सीधा सवाल किया, “आप किसे चुप कराना चाहते हैं?”
T 5210 – चुप ! 😡
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 1, 2024
यूजर्स ऐसे बना रहे हैं बिग बी का मजाक
ये भी पढ़ें-Freedom at Midnight: यंग एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं Nikhil Advani, कम बजट के साथ ऐसे करते हैं मैनेज