डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित ने कटरीना कैफ के डांस पर दिया था कमेंट और दी थी इतनी रेटिंग

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम बॉलीवुड की प्रमुख अदाकाराओं में लिया जाता है। उनके शानदार अभिनय के साथ-साथ उनका अद्भुत डांस भी प्रशंसा का विषय है। आज हम उस किस्से पर चर्चा करेंगे जब धक-धक गर्ल ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ के डांस पर टिप्पणी की थी। आइए जानते हैं कि उन्हें…

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम बॉलीवुड की प्रमुख अदाकाराओं में लिया जाता है। उनके शानदार अभिनय के साथ-साथ उनका अद्भुत डांस भी प्रशंसा का विषय है। आज हम उस किस्से पर चर्चा करेंगे जब धक-धक गर्ल ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ के डांस पर टिप्पणी की थी। आइए जानते हैं कि उन्हें कटरीना कैफ का डांस कैसा लगता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक स्थापित एक्ट्रेस हैं, जिनके अभिनय के साथ-साथ उनके डांस की भी प्रशंसा होती है। अब तक उन्होंने कई ऐसे गाने दिए हैं, जो हिट डांसिंग ट्रैक बन चुके हैं। एक समय ऐसा भी आया जब अभिनेत्री शादी के बाद विदेश चली गई थीं, लेकिन साल 2011 में उन्होंने भारत में वापसी की और फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हो गईं। फिल्मों के अलवा, माधुरी एक डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ की जज भी रह चुकी हैं।

माधुरी दीक्षित के डांस को सबसे ज्यादा सराहना ‘धक-धक करने लगा’, ‘चोली के पीछे क्या है’ और ‘एक दो तीन’ जैसे गानों में मिली। आज हम उस खास पल की बात कर रहे हैं, जब उन्होंने कटरीना कैफ के डांस स्टाइल को रेटिंग दी। आइए जानते हैं कि माधुरी की नजर में कटरीना कैसी डांसर हैं।

करण जौहर के शो में दी थी रेटिंग

फिल्म मेकर करण जौहर ने कई टॉक शो की मेज़बानी की है। उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में माधुरी दीक्षित से सवाल किया कि उनके हिसाब से कटरीना कैफ कैसी डांसर हैं और उन्हें रेटिंग देने के लिए कहा। माधुरी ने कटरीना के डांस की प्रशंसा करते हुए उन्हें 9 की रेटिंग दी। कहा जाता है कि कटरीना के डांस की जमकर तारीफ ‘टाइगर 3’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘धूम 3’ जैसी फिल्मों में की गई है। कटरीना ने अपने करियर की शुरुआत ‘बूम’ फिल्म से की थी।

ये भी पढ़ें- ‘वह मुझे पूरी तरह से…’, जब कटरीना कैफ ने बताया कि रिलेशनशिप को लेकर क्या था उनका सबसे बड़ा डर

Photo Credit- Instagram

कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्में

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। उन्हें आखिरी बार ‘मेरी क्रिसमस’ फिल्म में देखा गया था, जो कि विजय सेतुपति के साथ थी और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। उनके पास कई बड़ी फिल्में आ रही हैं, जिनमें ‘जी ले ज़रा’ का सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इस फिल्म में कटरीना के साथ आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी।

Photo Credit- Instagram

रिपोर्ट्स के अनुसार, कटरीना वरुण धवन के साथ एक फिल्म में काम करेंगी, हालांकि फिल्म की मेकिंग से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी नहीं आई है। साथ ही, कटरीना के पास ‘सतरंगी’ फिल्म भी है। ‘टाइगर 3’ की सफलता के बाद, इसकी अगली कड़ी ‘टाइगर 4’ की भी चर्चा तेज हो गई है, जिसमें सलमान खान के साथ कटरीना की जोड़ी देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें- सलमान खान की फिल्म के गाने के कारण डायरेक्टर ए.आर. रहमान को मिला ऑस्कर

Most popular

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *