ढाई दशकों बाद Mamta Kulkarni की भारत में वापसी, खास मकसद से किया कमबैक

1992 में बॉलीवुड फिल्म ‘मेरा दिल तेरे लिए’ से एक अदाकारा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसे दर्शक बड़े पर्दे पर देखकर मंत्रमुग्ध रह गए। वह अदाकारा थीं ममता कुलकर्णी, जो 90 के दशक में फैंस के दिलों की रानी बनीं। 2000 में उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ भारत भी छोड़ दिया। अब, 24 साल…

1992 में बॉलीवुड फिल्म ‘मेरा दिल तेरे लिए’ से एक अदाकारा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसे दर्शक बड़े पर्दे पर देखकर मंत्रमुग्ध रह गए। वह अदाकारा थीं ममता कुलकर्णी, जो 90 के दशक में फैंस के दिलों की रानी बनीं। 2000 में उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ भारत भी छोड़ दिया। अब, 24 साल के बाद, वह एक खास कार्य के लिए भारत लौट आई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ‘भोली-भाली लड़की’ और ‘मुझको राणा जी माफ करना’ जैसे हिट गाने सुनते ही फैंस के मन में ममता कुलकर्णी का नाम आता है। 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली ममता ने अपनी बोल्ड छवि के लिए名 कमाया। साल 2002 में उनकी अंतिम फिल्म ‘कभी तुम कभी हम’ रिलीज हुई थी, जिसके बाद वह पूरी तरह से पर्दे से गायब हो गईं।

फिल्मों को छोड़ने के साथ-साथ ममता कुलकर्णी ने भारत भी छोड़ दिया। इस दौरान, खबरें आई थीं कि वह केन्या में निवास कर रही हैं। 2016 में उनका नाम एक ड्रग्स केस में भी आया था, लेकिन इस साल अगस्त में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें इस मामले में राहत देते हुए क्लीन चिट दे दी थी। अब, 24 साल बाद ममता कुलकर्णी भारत लौट आई हैं और उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से इस खास मौके के बारे में बताया।

भारत लौटकर ममता कुलकर्णी की खुशी

कई सालों तक मीडिया से दूर रहने के बाद, ‘करण-अर्जुन’ की इस अदाकारा ने 15 सितंबर 2022 को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था, और उन्हें देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ममता सोशल मीडिया पर सक्रिय रहीं, और हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी यात्रा के अनुभव साझा किए।

एक्ट्रेस ने कहा, “हेलो, मैं ममता कुलकर्णी हूं। 24 साल बाद मैं मुंबई लौटी हूं – ‘आमची मुंबई’। मुझे वह समय याद आ गया है जब मैं 2000 में विदेश गई थी। अब, 2024 में वापस आई हूं। मैं बहुत भावुक हूं और इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। जब मेरी फ्लाइट लैंड हुई, तो मैंने अपने देश को ऊपर से देखा और मेरी आंखों में आंसू आ गए।”

View this post on Instagram

A post shared by Mamta Kulkarni 🔵 (@mamtakulkarniofficial____)

ममता कुलकर्णी का भारत लौटने का कारण

90 के दशक की प्रसिद्ध एक्ट्रेस किसी फिल्म के लिए वापस नहीं आई हैं, बल्कि वह 2025 में होने वाले ‘महाकुंभ’ में भाग लेने के लिए लौटी हैं। ‘वक्त हमारा है’ वाली एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं अपनी मातृभूमि पर 25 साल बाद लौटी हूं। 12 सालों की साधना के बाद मैंने ‘कुंभ मेला’ अटेंड किया था और अब 12 साल बाद फिर से ‘महाकुंभ 2025’ का हिस्सा बनने आई हूं।”

Photo Credit: Instagram

ममता कुलकर्णी ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में तमिल फिल्म ‘ननबर्गल’ से की थी। उन्हें हिंदी फिल्मों में ‘मेरा दिल तेरे लिए’ से मौका मिला। इसके बाद उन्होंने ‘तिरंगा’, ‘वक्त हमारा है’, ‘अशांत’, ‘करण अर्जुन’, ‘घातक’, ‘चाइना गेट’ जैसे कई हिट फिल्मों में काम किया। हिंदी के अलावा, उन्होंने तमिल, तेलुगु, और बंगाली फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। यह भी पढ़ें: बिग बॉस 17 में आएगी ये विवादित एक्ट्रेस, जिसने टॉपलेस फोटोशूट से लेकर योगिनी बनने तक का सफर तय किया है।

Most popular

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *