National Investigation Agency (NIA) ने जून में हुए घातक आतंकवादी हमले की जांच के सिलसिले में शिव खोरी मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस पर शुक्रवार को राजौरी और रियासी जिलों में कई स्थानों पर तलाशी शुरू की।
उन्होंने बताया कि एनआईए जम्मू-कश्मीर में सात स्थानों पर तलाशी ले रही है।
नौ जून को आतंकवादियों द्वारा बस पर की गई गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के बाहर के सात श्रद्धालुओं समेत नौ लोग मारे गए थे और 41 अन्य घायल हो गए थे। शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही बस गोलियों की बौछार के बाद सड़क से फिसल गई और रियासी के पौनी इलाके के तेरियाथ गांव के पास एक गहरी खाई में गिर गई|