एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्रांत मैसी ने सोमवार (2 दिसंबर) की सुबह अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है। 37 साल की उम्र में एक्टिंग छोड़ने की घोषणा ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। 12वीं के फेल के बाद जो उड़ान उन्होंने भरी, वह आज चर्चा का विषय है। इस वर्ष उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें उनके अभिनय को सराहा गया।
फिलहाल, बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म ‘ज द साबरमती’ अच्छी कमाई कर रही है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान, स्टारकास्ट ने अपनी निजी जिंदगी के कई चर्चित पहलुओं को साझा किया। विक्रांत ने फिल्म को लेकर मिल रही धमकियों का खुलासा भी किया।
फिल्म रिलीज से पहले मिली थीं धमकियां
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, विक्रांत ने बताया कि उन्हें फिल्म को लेकर कई धमकियां मिली हैं, जिसमें उनके 9 महीने के बेटे का भी जिक्र किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरे व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। ये लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले पितृत्व का अनुभव कर चुका हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे बच्चे का नाम बीच में लिया जा रहा है, जबकि वह अभी ठीक से चल भी नहीं सकता। मैं उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।’ इस फिल्म को समीक्षकों ने भी खूब सराहा है, और यह अब तक वर्ल्डवाइड 30.63 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
Photo Credit- Instagram
क्या हुई है हाल ही में शाह रुख खान से तुलना?
द साबरमती की रिलीज से पहले, विक्रांत मैसी एक फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में पहुंचे और शाह रुख खान से उनकी तुलना पर प्रतिक्रिया दी। यह उनके लिए एक बड़ी बात थी, उन्होंने कहा, ‘मेरे और शाह रुख खान के करियर में काफी अंतर है। ऐसी तुलना सुनकर अच्छा लगता है, लेकिन शाह रुख 35 साल से काम कर रहे हैं, जबकि मैं तो अभी 10-12 साल में ही हूं। इसलिए, उनका मुझसे तुलना करना उनके लिए अनुचित है। फिर भी, मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
टीवी से किया करियर की शुरुआत
विक्रांत का फिल्मी सफर 2007 में टीवी सिटकॉम ‘धूम मचाओ धूम’ से शुरू हुआ। इसके बाद, उन्होंने कई सीरियल्स, फिल्में और वेब सीरीज में साइड रोल निभाए। साल 2020 में, उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘छपाक’ में मुख्य भूमिका निभाई। उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों में ‘हसीन दिलरुबा’, ’12th फेल’, और ‘सेक्टर 36’ शामिल हैं।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी के अलावा इन सेलेब्स ने करियर की ऊंचाई पर बॉलीवुड को कहा अलविदा, हर कोई रह गया था हैरान।