एआर रहमान हाल ही में अपनी निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लिया है। आज हम आपको एक दिलचस्प किस्सा बताएंगे जिसमें रहमान एक गाने के चलते एक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक के साथ बहस में पड़ गए थे। यह फिल्म थी बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान की। जानिए पूरी कहानी…
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों की दुनिया में अक्सर कलाकारों और निर्देशकों के बीच बहस के कई किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन आज हम आपको म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज एआर रहमान से जुड़ा एक रोचक वाकया बताएंगे। रहमान के गाने संगीतात्मक दुनिया में बेहद लोकप्रिय हैं, लेकिन एक बार उन्हें अपने टैलेंट के कारण एक निर्देशक से बहस करनी पड़ी थी।
फिल्म युवराज में रहमान थे म्यूजिक डायरेक्टर
यह घटना 2008 में आई फिल्म ‘युवराज’ की है, जिसमें एआर रहमान को म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर शामिल किया गया था। फिल्म का निर्देशन सुभाष घई कर रहे थे। घई ने रहमान से एक गाने का म्यूजिक तैयार करने के लिए कहा, लेकिन कुछ अन्य व्यस्तताओं के चलते रहमान समय पर गाना नहीं दे पाए। जब गाने में देर हुई, तो सुभाष घई ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। नाराज रहमान ने जवाब दिया, ‘मैं लंदन में हूं और चेन्नई के लिए निकल रहा हूं। वापस आकर सुखविंदर सिंह के स्टूडियो में आपसे मिलूंगा।’
रहमान के बजाय किसी और से बन रह था म्यूजिक
जब सुभाष घई सुखविंदर सिंह के स्टूडियो पहुंचे, तो देखा कि रहमान वहां म्यूजिक तैयार करवा रहे हैं। जब घई ने गाने के बारे में पूछा, तो रहमान ने बताया कि वह एक गाने के लिए म्यूजिक तैयार करवा रहे हैं। इससे सुभाष घई काफी गुस्सा हो गए। जब रहमान स्टूडियो पहुंचे, तो उन्होंने सुखविंदर से गाने का बारे में पूछा और सुभाष घई से कहा कि ‘आपको यह गाना कैसा लगा?’
निर्देशक का गुस्सा और रहमान का जवाब
यह सुनते ही घई भड़क उठे और रहमान पर चिल्लाते हुए बोले, ‘मैं तुम्हें अपना म्यूजिक डायरेक्टर बनाकर करोड़ों दे रहा हूं और तुम सुखविंदर से ट्यून बनवा रहे हो। तुम मुझसे पैसे लेकर सुखविंदर से गाना बनवाने वाले कौन हो?’
रहमान ने दी थी समझदारी भरी प्रतिक्रिया
सुभाष घई की बात सुनकर रहमान ने कहा, ‘सर, आप मुझे मेरे नाम के पैसे दे रहे हैं, मेरे म्यूजिक के लिए नहीं। अगर मैं इस गाने को एंडोर्स कर रहा हूं, तो यह मेरा गाना है। आप यहां आए हैं, तो आपको पता चल गया, लेकिन आपको क्या पता कि मैंने ताल का म्यूजिक किससे बनवाया। हो सकता है कि वो म्यूजिक मेरे ड्राइवर ने तैयार किया हो या किसी और ने।’ इस किस्से का खुलासा राम गोपाल वर्मा ने एक फिल्म कंपेनियन के इंटरव्यू में किया था।
गाने के लिए रहमान ने जीता था ऑस्कर
रहमान और सुभाष घई के बीच हुए इस विवाद की वजह से गाना फिल्म में शामिल नहीं किया गया था। सालों बाद वही गाना, ‘जय हो’, एआर रहमान ने फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में प्रयोग किया, जिसके लिए उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार जीता।
यह भी पढ़ें- Don 3 को खिसकाकर Farhan Akhtar ने इस फिल्म को दी प्राथमिकता, मलेशिया से बुलाए जा रहे स्पेशल एक्टर्स!
एआर रहमान हाल ही में अपनी निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लिया है। आज हम आपको एक दिलचस्प किस्सा बताएंगे जिसमें रहमान एक गाने के चलते एक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक के साथ बहस में पड़ गए थे। यह फिल्म थी बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान की। जानिए पूरी कहानी…
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों की दुनिया में अक्सर कलाकारों और निर्देशकों के बीच बहस के कई किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन आज हम आपको म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज एआर रहमान से जुड़ा एक रोचक वाकया बताएंगे। रहमान के गाने संगीतात्मक दुनिया में बेहद लोकप्रिय हैं, लेकिन एक बार उन्हें अपने टैलेंट के कारण एक निर्देशक से बहस करनी पड़ी थी।
फिल्म युवराज में रहमान थे म्यूजिक डायरेक्टर
यह घटना 2008 में आई फिल्म ‘युवराज’ की है, जिसमें एआर रहमान को म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर शामिल किया गया था। फिल्म का निर्देशन सुभाष घई कर रहे थे। घई ने रहमान से एक गाने का म्यूजिक तैयार करने के लिए कहा, लेकिन कुछ अन्य व्यस्तताओं के चलते रहमान समय पर गाना नहीं दे पाए। जब गाने में देर हुई, तो सुभाष घई ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। नाराज रहमान ने जवाब दिया, ‘मैं लंदन में हूं और चेन्नई के लिए निकल रहा हूं। वापस आकर सुखविंदर सिंह के स्टूडियो में आपसे मिलूंगा।’
रहमान के बजाय किसी और से बन रह था म्यूजिक
जब सुभाष घई सुखविंदर सिंह के स्टूडियो पहुंचे, तो देखा कि रहमान वहां म्यूजिक तैयार करवा रहे हैं। जब घई ने गाने के बारे में पूछा, तो रहमान ने बताया कि वह एक गाने के लिए म्यूजिक तैयार करवा रहे हैं। इससे सुभाष घई काफी गुस्सा हो गए। जब रहमान स्टूडियो पहुंचे, तो उन्होंने सुखविंदर से गाने का बारे में पूछा और सुभाष घई से कहा कि ‘आपको यह गाना कैसा लगा?’
निर्देशक का गुस्सा और रहमान का जवाब
यह सुनते ही घई भड़क उठे और रहमान पर चिल्लाते हुए बोले, ‘मैं तुम्हें अपना म्यूजिक डायरेक्टर बनाकर करोड़ों दे रहा हूं और तुम सुखविंदर से ट्यून बनवा रहे हो। तुम मुझसे पैसे लेकर सुखविंदर से गाना बनवाने वाले कौन हो?’
रहमान ने दी थी समझदारी भरी प्रतिक्रिया
सुभाष घई की बात सुनकर रहमान ने कहा, ‘सर, आप मुझे मेरे नाम के पैसे दे रहे हैं, मेरे म्यूजिक के लिए नहीं। अगर मैं इस गाने को एंडोर्स कर रहा हूं, तो यह मेरा गाना है। आप यहां आए हैं, तो आपको पता चल गया, लेकिन आपको क्या पता कि मैंने ताल का म्यूजिक किससे बनवाया। हो सकता है कि वो म्यूजिक मेरे ड्राइवर ने तैयार किया हो या किसी और ने।’ इस किस्से का खुलासा राम गोपाल वर्मा ने एक फिल्म कंपेनियन के इंटरव्यू में किया था।
गाने के लिए रहमान ने जीता था ऑस्कर
रहमान और सुभाष घई के बीच हुए इस विवाद की वजह से गाना फिल्म में शामिल नहीं किया गया था। सालों बाद वही गाना, ‘जय हो’, एआर रहमान ने फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में प्रयोग किया, जिसके लिए उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार जीता।
यह भी पढ़ें- Don 3 को खिसकाकर Farhan Akhtar ने इस फिल्म को दी प्राथमिकता, मलेशिया से बुलाए जा रहे स्पेशल एक्टर्स!