भाजपा केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख रविंदर रैना, पूर्व सांसद, तीन मंत्री और छह विधायक, मौजूदा डीडीसी सदस्य और कई अन्य प्रमुख चेहरे उन उम्मीदवारों में शामिल थे, जिन्होंने जम्मू संभाग के रियासी, राजौरी और पुंछ सहित तीन जिलों की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल किए।
भाजपा में बगावत कम नहीं हुई है और पार्टी के प्रमुख गुर्जर चेहरे चौधरी तालिब हुसैन ने राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा महासचिव विबोध गुप्ता के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। तालिब ने 2014 का विधानसभा चुनाव भाजपा उम्मीदवार के रूप में लड़ा था लेकिन पीडीपी के चौधरी कमर से हार गए थे।
विबोध गुप्ता और चौधरी तालिब हुसैन दोनों ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राजौरी सीट के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कांग्रेस के इफ्तिखार अहमद, पीडीपी के मास्टर तसादुक हुसैन और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मंजूर हुसैन शामिल हैं।
दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी जबकि नौ सितम्बर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
दो पूर्व मंत्रियों एजाज अहमद खान और जुगल किशोर शर्मा ने क्रमश: रियासी और कटरा सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया।
भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना आज नौशेरा विधानसभा क्षेत्र से मतदान की जंग में शामिल हो गए। भाजपा के जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी राम माधव नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान रैना के साथ शामिल हुए।
रैना ने 2014 में पीडीपी के सुरिंदर चौधरी को हराकर नौशेरा सीट जीती थी। चौधरी इस बार नेकां के उम्मीदवार हैं।
“यह सिर्फ मेरी उम्मीदवारी नहीं है; यह नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र के 1.25 लाख लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह उनका जनादेश है और जनता की आवाज है। यहां भारी भीड़ उमड़ना (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी की रैलियों की याद दिलाता है, जो भाजपा की आसन्न जीत को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, ‘नौशेरा के लोग और भी उत्साह के साथ हमारा इंतजार कर रहे हैं.’
पीडीपी ने हक नवाज और बसपा ने मनोहर सिंह को नौशेरा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
रियासी जिले की श्री माता वैष्णो देवी कटरा सीट से भाजपा उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा, पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा निर्दलीय और भूपेन्द्र सिंह जामवाल कांग्रेस के बीच चुनाव मैदान में उतरे हैं।
नामांकन दाखिल करते समय बलदेव राज के साथ जम्मू-रियासी सीट से भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा, महासचिव (संगठन), उत्तराखंड विधायक दुर्गेश और भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित दुबे भी मौजूद थे।
कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह जम्वाल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा 2002 में रियासी सीट से विजयी हुए थे, लेकिन 1996 में निर्दलीय और 2008 और 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में हार गए थे। बाद में वह गुलाम नबी आजाद की डीपीएपी में शामिल हो गए लेकिन जनादेश नहीं मिला और अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं
एनसी-कांग्रेस गठबंधन के तहत श्री माता वैष्णो देवी और रियासी सीटों पर कांग्रेस और गुलाबगढ़ सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ेगी।
मोहम्मद फारूक इंकुल्लाबी गुलाबगढ़ से पीडीपी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे। रियासी सीट पर पीडीपी ने बोधराज मीणा को उम्मीदवार बनाया है।
राजौरी जिले के बुधल क्षेत्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार जावेद इकबाल चौधरी आज चुनावी मुकाबले में शामिल हो गए। उनका मुकाबला अपने मामा चौधरी जुल्फिकार अली से होगा, जिन्होंने 2008 और 2014 में पीडीपी उम्मीदवार के रूप में यह सीट जीती थी।
कालाकोट विधानसभा क्षेत्र का 1996 में प्रतिनिधित्व करने वाले अशोक शर्मा ने आज डीपीएपी उम्मीदवार के तौर पर सुंदरबनी-कालाकोट सीट से निर्वाचन अधिकारी को दस्तावेज सौंपे। भाजपा के ठाकुर रणधीर सिंह और नेकां के यसुवर्धन सिंह पहले ही उसी सीट से मैदान में शामिल हो चुके हैं जहां अरुण कुमार शर्मा जेकेएपी और पीडीपी उम्मीदवार माजिद हुसैन शाह हैं।
भाजपा नेता और डीडीसी सदस्य मोहम्मद इकबाल मलिक ने राजौरी जिले की थन्नामंडी सीट से नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री मोहम्मद शब्बीर खान भी उसी सीट से मैदान में उतरे, जहां 2014 के राजौरी विधायक कमर हुसैन पीडीपी के उम्मीदवार हैं। इरफान अंजुम ने जेकेएपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
एनसी-कांग्रेस सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस सुंदरबनी-कालाकोट, नौशेरा और बुधल सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस राजौरी और थन्ना मंडी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
पुंछ-हवेली सीट से भाजपा उम्मीदवार चौधरी अब्दुल गनी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एजाज अहमद जान (नेकां) और शाह मोहम्मद तांत्रे (जेकेएपी) ने कल अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शमीम अहमद गनी पीडीपी उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में शामिल हुए। तांत्रे ने 2014 में पीडीपी उम्मीदवार के तौर पर पुंछ सीट जीती थी लेकिन इस बार वह जेकेएपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। जान ने 2008 में यह सीट जीती थी।
कांग्रेस नेता शाहनवाज चौधरी आज सुरनकोट सीट से चुनावी दौड़ में शामिल हो गए, जहां भाजपा उम्मीदवार मुश्ताक अहमद बुखारी और चौधरी मोहम्मद अकरम, पूर्व विधायक (निर्दलीय) और अन्य प्रमुख चेहरे पहले ही चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं
जावेद अहमद राणा (नेकां) और नदीम अहमद खान (पीडीपी) ने आज मेंढर सीट से नामांकन दाखिल किया जबकि मुर्तजा अहमद खान ने कल नामांकन पत्र दाखिल किया। राणा ने 2002 और 2014 में मेंढर सीट जीती थी जबकि नदीम के पिता रफीक खान 2008 में पीडीपी उम्मीदवार के रूप में विजयी हुए थे।
जम्मू संभाग की ११ सीटों के लिए आज नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन तक कुल १०७ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। दूसरे चरण में 11 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें राजौरी जिले की पांच और पुंछ तथा रियासी जिलों की तीन-तीन सीटें शामिल हैं।
राजौरी जिले में 48, पुंछ में 35 और रियासी में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।
निर्वाचन क्षेत्रवार राजौरी में 14, सुंदरबनी-कालाकोट में 11, नौशेरा और थन्नामंडी में आठ-आठ और बुधल में सात नामांकन दाखिल किए गए हैं। पुंछ में 13 और सुरनकोट और मेंढर में 11-11; रियासी में 10 और श्री माता वैष्णो देवी और गुलाबगढ़ में सात-सात।