Bandish Bandits 2: संगीत का नया संग्राम, ट्रेलर में हैं कई रहस्य, जानें ओटीटी पर रिलीज की तारीख

सुर और ताल से सजी वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के पहले सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इसके गाने आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद, अब इसका दूसरा सीजन जल्द ही आ रहा है। मेकर्स ने इसके नए सीजन का ट्रेलर भी जारी कर…

सुर और ताल से सजी वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के पहले सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इसके गाने आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद, अब इसका दूसरा सीजन जल्द ही आ रहा है। मेकर्स ने इसके नए सीजन का ट्रेलर भी जारी कर दिया है। चलिए जानते हैं कि इस बार कहानी में क्या खास बदलाव देखने को मिलेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bandish Bandits 2: इस समय ओटीटी पर कई क्राइम थ्रिलर सीरीज देखने को मिल रही हैं। इन्हीं के बीच, दर्शकों के लिए ‘बंदिश बैंडिट्स’ का दूसरा सीजन वापसी कर रहा है, जिसमें क्लासिकल धुन और पॉप म्यूजिक का अनोखा मेल पेश किया जाएगा। हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी म्यूज़िकल ड्रामा सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के दूसरे भाग का ऐलान किया है।

पहले सीजन की कहानी को जारी रखते हुए, दूसरे सीजन में राधे और राठौड़ परिवार पंडित जी के निधन के बाद अपनी संगीत विरासत को संजीवनी देने में जुटा हुआ है। वहीं, तमन्ना अब अपनी आवाज को और निखारने के लिए एक संगीत विद्यालय में शामिल हो चुकी हैं।

कब और कहाँ देख सकेंगे ‘बंदिश बैंडिट्स 2’

‘बंदिश बैंडिट्स 2’ का निर्देशन अमृतपाल सिंह बिंदरा और आनंद तिवारी ने किया है, जबकि शो का प्रोडक्शन लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। इस बार शो में रित्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे जाने-माने सितारे दिखाई देंगे।

इसके साथ ही, नए कलाकार जैसे दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैय्यर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘बंदिश बैंडिट्स’ का दूसरा सीजन 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर भारत और 240 से अधिक देशों में स्ट्रीम किया जाएगा।

डायरेक्टर ने शो के बारे में क्या कहा?

डायरेक्टर आनंद तिवारी ने ‘बंदिश बैंडिट्स’ पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘यह कहानी वाकई दिल को छू लेने वाली है और यह हमेशा मेरी पसंदीदा रहेगी। पहले सीजन को दर्शकों से मिले प्यार ने हमें दूसरे सीजन के लिए प्रेरित किया। इस बार हमने एक ऐसी कहानी पेश करने की चुनौती स्वीकार की है, जो grounded, सुलभ और बेहद मनोरंजक है।’

Most popular

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *