बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ऑनएयर हुए दो महीने पूरे हो चुके हैं और अब हर कंटेस्टेंट अपने गेम को और मजबूत बनाने में जुटा है। हाल ही में करणवीर मेहरा कई कारणों से घरवालों के निशाने पर रहे हैं, और अब एक बिस्किट को लेकर तीन कंटेस्टेंट्स एक अन्य कंटेस्टेंट के साथ हाथापाई के लिए उतारू हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है। पिछले सीजंस में वाइल्ड कार्ड एंट्री का असर फीका रहा है, लेकिन इस बार सलमान खान के इस विवादास्पद शो में दिग्विजय सिंह राठी, कशिश, और एडिन रोज जैसे कंटेस्टेंट्स ने पूरी तैयारी के साथ एंट्री की है। हर दिन घर में किसी न किसी के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है।
बिस्किट के लिए भिड़े ये दो कंटेस्टेंट
बीते एपिसोड में बिग बॉस ने ईशा सिंह के टाइम गॉड की अवधि समाप्त होने की घोषणा की। इसके बाद टास्क के दौरान रजत दलाल और दिग्विजय सिंह के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली, जो यहीं नहीं रुकी।
Photo Credit- X Account
दिग्विजय के साथ हाथापाई करने आए ये तीन कंटेस्टेंट
ईशा सिंह का घर में शुरू से एक ग्रुप है, इसलिए जब उनका दिग्विजय के साथ झगड़ा हुआ तो अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, और रजत दलाल उस संघर्ष में कूद पड़े। तीनों दिग्विजय पर गुस्से में चढ़ते दिखाई दिए और जल्द ही उनकी यह लड़ाई शारीरिक झड़प में बदल गई, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि जब सोमवार को शो में नॉमिनेशन टास्क चल रहा था, ईशा सिंह ने शिल्पा शिरोडकर को धोखा देकर उन्हें घर से बेघर होने वालों की सूची में डाल दिया। इस बार जिन कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है, उनमें करणवीर मेहरा, चुम दरांग, दिग्विजय सिंह राठी, कशिश कपूर, और शिल्पा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Chum Darang? करण वीर मेहरा के करीबी रिश्तों से पहले इस पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट को कर चुकी हैं डेट।