बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है। शालिनी पासी (Shalini Passi) का नाम बतौर वाइल्ड कंटेस्टेंट शो में शामिल होने के लिए सामने आया था। हालांकि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि वह प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाने के लिए आगामी एपिसोड में दिखेंगी। चलिए जानते हैं कि बिग बॉस हाउस में उनका अनुभव कैसा रहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का यह रियलिटी शो लगातार सुर्खियों में है। इस समय बिग बॉस के घर का माहौल युद्ध के میدان जैसा बन गया है। शालिनी पासी का नाम बिग बॉस 18 के नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में खास चर्चा में रहा है। उन्हें पहले फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में देखा गया था, जहां उनका अनोखा अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद आया। हाल ही में उन्हें मुंबई में देखा गया, जिसके बाद से उनकी बिग बॉस में एंट्री की चर्चाएं तेज हो गईं।
शांत स्वभाव वाली शालिनी पासी बिग बॉस 18 में प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से आई थीं। शो से लौटने के बाद उन्होंने बिग बॉस हाउस में बिताए समय के बारे में बात की। जानिए, झगड़ों के बावजूद शांत रहने वाली शालिनी ने इस चिड़चिड़ी माहौल में कैसे समय बिताया।
बिग बॉस हाउस में भावुक हुईं शालिनी पासी
शालिनी ने सलमान खान के शो में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि बिग बॉस 18 के प्रतियोगियों से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। शालिनी ने कहा, “मुझे शो के सभी प्रतियोगियों से प्यार मिला। सभी मुझे अच्छे लगे। जब मैं वहां गई, तो शुरुआती दौर में कुछ प्रतियोगियों से मैं थोड़ी असहज महसूस कर रही थी, लेकिन जब मैं घर से बाहर निकली, तो सभी के गले मिलकर मैं रो पड़ी।”
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बिस्किट के मुद्दे पर हुई कंटेस्टेंट्स के बीच झड़प, चार प्रतियोगियों ने बना दिया माहौल तनावपूर्ण
यामिनी के साथ शालिनी का अनुभव
हाल ही में बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा की एंट्री हुई थी। शो का हिस्सा बनने के बाद से वह चर्चा में हैं। शालिनी ने बताया कि शुरुआत में यामिनी उन्हें थोड़ी एनर्जेटिक लगीं, लेकिन रात में उनके साथ बैठकर बात करने के बाद उन्हें भी अच्छा लगा।
झगड़ों से परेशान होती हैं शालिनी
शालिनी पासी ने यह भी बताया कि उन्हें शांति पसंद है। तेज आवाज और झगड़ों के माहौल में वह असहज महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, “यह नहीं है कि मैं खुद को मजबूत नहीं मानती, लेकिन मुझे शोर और झगड़े पसंद नहीं हैं। जब मैं बिग बॉस हाउस में गई, तो प्रतियोगियों ने कहा कि मेरी उपस्थिति से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ गई है।”
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अविनाश और दिग्विजय के बीच ईशा के कारण हुई हाथापाई