इस बार बिग बॉस 18 में पत्रकार सौरभ द्विवेदी और श्वेता सिंह घरवालों पर तीखे सवाल पूछते नजर आएंगे। इस दौरान अविनाश, ईशा और करण उनके निशाने पर आए। करण ने नाम लिए बिना अपनी पहली पत्नी के बारे में कई बातें साझा कीं, जिसमें उन्होंने उनकी शराब की लत का जिक्र किया। वहीं, अविनाश को लड़ाई के दौरान उग्र होते देखा गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में झगड़े और भी बढ़ते जा रहे हैं। अधिकतर प्रतियोगी अपनी सीट पक्की करने में जुटे हुए हैं, और मतभेदों के कारण माहौल और भी गर्म हो चुका है। लेटेस्ट प्रोमो में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच तीव्र नDrama देखने को मिला।
अविनाश ने दिग्विजय का कॉलर पकड़ा
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा के प्यार में डूबे अविनाश की गर्लफ्रेंड कर रही हैं उनका इंतजार, क्या आप जानते हैं नाम?
Promo #BiggBoss18 tomorrow pic.twitter.com/iOrItkjbeQ
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 4, 2024
करणवीर को शराब की थी लत
प्रोमो में पत्रकार सौरभ द्विवेदी करण वीर मेहरा से पूछते हैं कि क्या उनकी जिंदगी में सब कुछ अन्यायपूर्ण हुआ है? करण जवाब देते हैं, “21 साल। यहां तक पहुंचने में काफी समय लग गया।” वे आगे कहते हैं, “तकलीफ इस बात की होती है कि किसी दो लोगों की जिंदगी में नहीं रह पा रहा।” सौरभ पूछते हैं कि क्या वह अपनी एक्स वाइफ की बात कर रहे हैं, तो करण कहते हैं, “जी।” उन्होंने यह भी बताया कि एक समय था, जब वे बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे। इसके बाद ईशा कहती हैं कि वे सबसे पहले करण को बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखाना चाहेंगी।
क्या ईशा की वजह से हुआ झगड़ा?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिस्किट के मसले पर प्रतियोगियों के बीच बढ़ी तकरार, घर बना अखाड़ा।