बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह राणा ने दावा किया है कि 2014 में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी के नेताओं अमित शाह और राम माधव से मुलाकात की थी, ताकि NC और बीजेपी मिलकर सरकार बना सकें। राणा, जो पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता थे, ने कहा कि उमर अब्दुल्ला कश्मीर के लोगों को यह बताकर गुमराह कर रहे हैं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को छोड़कर हर राजनीतिक पार्टी बीजेपी के साथ है।
राणा ने कहा, “2014 में, जब मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस का हिस्सा था, हमने सरकार बनाने के लिए हर दरवाजा खटखटाया क्योंकि हमारे पास सिर्फ 15 विधायक थे। उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि उस समय उन्होंने अमित शाह और राम माधव से मुलाकात की थी, ताकि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई जा सके। जब बीजेपी ने NC की मांग ठुकरा दी, तो अब वे यह सब कह रहे हैं।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगस्त 2019 से अक्टूबर 2021 के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी नेतृत्व से संपर्क करने और किसी प्रकार का गठजोड़ बनाने के लिए कई प्रयास किए। राणा ने कहा, “5 अगस्त 2019 से अक्टूबर 2021 के बीच, जब मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस में था, हमने बीजेपी नेतृत्व के साथ संपर्क करने और किसी प्रकार का गठजोड़ बनाने के कई प्रयास किए। उमर अब्दुल्ला को सच्चाई बतानी चाहिए। नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार नहीं बनाएगी… जम्मू-कश्मीर में हमारी किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है।”
यह बयान उमर अब्दुल्ला के उन आरोपों के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी राजनीतिक दल, नेशनल कॉन्फ्रेंस को छोड़कर, बीजेपी के साथ हैं।