अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद को लेकर एक खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार उनकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बारामूला से निर्दलीय सांसद इंजीनियर रशीद की अंतरिम जमानत की अवधि 12 अक्तूबर तक बढ़ गई है। पहले के जमानत आदेश के तहत इंजीनियर रशीद को 3 अक्तूबर को सरैंडर करना था और तिहाड़ जेल लौटना था लेकिन अब वह 12 अक्तूबर तक जमानत पर हैं। बता दें कि रशीद टैरर फंडिंग के मामले में जेल में बंद थे लेकिन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए उनको अंतरिम जमानत दी गई थी।