Filmfare OTT Awards 2024 Winner: करीना कपूर से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, इन सितारों ने जीते दिल!

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 (Filmfare OTT Awards 2024) में फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित सितारों ने भाग लिया। इस समारोह में ओटीटी के लिए बेहतरीन फिल्मों और सीरीज के अवार्ड प्रदान किए गए। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अन्य बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर…

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 (Filmfare OTT Awards 2024) में फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित सितारों ने भाग लिया। इस समारोह में ओटीटी के लिए बेहतरीन फिल्मों और सीरीज के अवार्ड प्रदान किए गए। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अन्य बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता। चलिए देखते हैं पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वर्ष 2024 ओटीटी क्षेत्र में भी विशेष माना जा रहा है। बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी फिल्मों और सीरीज का आनंद लिया जा रहा है। 1 दिसंबर को फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स का आयोजन किया गया, जिसमें बेस्ट फिल्म और सीरीज के लिए पुरस्कार दिए गए। मनोरंजन की दुनिया के नामी चेहरे इस प्रसिद्ध अवार्ड समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचे। अब चलिए विजेताओं की सूची पर एक नजर डालते हैं।

मोस्ट अवेटेड फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स का पांचवां एडिशन काफी चर्चा में रहा। कोविड के बाद ओटीटी के दर्शकों की संख्या में इजाफा देखा गया है। अवार्ड्स के संदर्भ में कई फिल्मों ने बाजी मारी है, जिनमें संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ और ‘अमर सिंह चमकीला’ जैसी कृतियाँ शामिल हैं।

दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास

इस अवार्ड फंक्शन में बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का पुरस्कार जीतने वाले सितारों के नाम सुर्खियों में हैं। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने बेस्ट मेल एक्टर का पुरस्कार ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए जीता, जबकि बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने ‘जाने जान’ के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का खिताब अपने नाम किया। साथ ही, कई जाने-माने निर्देशक, फिल्में और सितारे भी सम्मानित हुए। आइए अब विजेताओं की पूरी सूची देखें।

ये भी पढ़ें- …जिस मिथुन की एक्टिंग पर डायरेक्टर उठाते थे सवाल, उसने पहली ही फिल्म में जीत लिया National Award

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के विजेताओं की सूची

  • बेस्ट एक्टर मेल (वेब ओरिजिनल फिल्म)- दिलजीत दोसांझ, ‘अमर सिंह चमकीला’

  • बेस्ट एक्टर फीमेल (वेब ओरिजिनल फिल्म)- करीना कपूर खान, ‘जाने जान’

  • क्रिटिक्स की बेस्ट एक्टर (मेल)- जयदीप अहलावत, ‘जाने जान’

  • क्रिटिक्स की बेस्ट एक्टर (फीमेल)- अनन्या पांडे, ‘खो गए हम कहां’

  • बेस्ट फिल्म (वेब ओरिजिनल)- ‘अमर सिंह चमकीला’

  • बेस्ट डायरेक्टर- इम्तियाज अली, ‘अमर सिंह चमकीला’

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल)- वामिका गब्बी, ‘खुफिया’

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
  • बेस्ट डायलॉग- इम्तियाज अली और साजिद अली, ‘अमर सिंह चमकीला’

  • बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी- इम्तियाज अली और साजिद अली, ‘अमर सिंह चमकीला’

  • बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- ए आर रहमान, ‘अमर सिंह चमकीला’

  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर (फिल्म)- अर्जुन वरैन सिंह, ‘खो गए हम कहां’

  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर (सीरीज)- शिव रवैल, ‘द रेलवे मैन’

  • बेस्ट स्टोरी- जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह, और रीमा कागती, ‘खो गए हम कहां’

  • बेस्ट डेब्यू एक्टर (मेल)- वेदांग रैना, ‘द आर्चीज’

  • बेस्ट एक्टर ड्रामा (मेल) सीरीज- आर माधवन, ‘द रेलवे मैन’

ये भी पढ़ें- महंगी गाड़ियों से लेकर बंगलों तक, बेहद आलीशान है दिलजीत दोसांझ का लाइफस्टाइल, नेटवर्थ कर देगी हैरान

Most popular

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *