जम्मू में 2 चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, 6 बाइक व नकदी बरामद

सांबा पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य बाजार सांबा में स्थित दुकानों से चोरी के मामले सहित पुलिस पोस्ट सिडको सांबा, पुलिस पोस्ट सुपवाल के अधिकार क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के सभी मामलों का खुलासा किया है। इस दौरान 5 कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया गया और चोरी की नकदी और…

सांबा पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य बाजार सांबा में स्थित दुकानों से चोरी के मामले सहित पुलिस पोस्ट सिडको सांबा, पुलिस पोस्ट सुपवाल के अधिकार क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के सभी मामलों का खुलासा किया है। इस दौरान 5 कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया गया और चोरी की नकदी और 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार चोरी की पहली घटना में, अज्ञात चोरों ने 7/8 जुलाई, 2024 की मध्यरात्रि के दौरान मुख्य बाजार सांबा में स्थित पांच अलग-अलग दुकानों को तोड़ दिया और नकदी लेकर फरार हो गए, जबकि दूसरी घटना में, पुलिस स्टेशन सांबा के अधिकार क्षेत्र के तहत पंगदौर, रकख अंब टाली, सिडको सांबा और नानके चक के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज किए गए। 

मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय सांबा भीष्म दुबे ने तुरंत सांबा थाना प्रभारी संदीप चाढ़क और विभिन्न चौकियों के प्रभारी को साथ लेकर टीम का गठन किया और जांच के दौरान, पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मानव खुफिया जानकारी के साथ गहन प्रयासों के बाद दुकानों में चोरी के मामलों में दो संदिग्धों फकीर हुसैन पुत्र लियाकत अली निवासी चक दार जिला कठुआ मौजूदा समय सिडको फेज-1 सांबा और शाह दीन पुत्र ईशम दीन निवासी चक बग्गा, लशीपुरा, जिला कठुआ को पकड़ा, लगातार पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने सांबा बाजार में उक्त पांच दुकानों में चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली और साथ ही उनके बताने पर रकम बरामद भी कर ली गई। 
       
      इसी तरह, मोटरबाइक चोरी के मामलों की जांच के दौरान, पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ा और अंततः अब्दुल करीम उर्फ ​​बच्चू पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी चक मंगा गुजरां नामक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया, जिसने निरंतर पूछताछ पर खुलासा किया कि उसने सभी चोरियों को अंजाम दिया था और इस दौरान पुलिस ने उसके सहयोगियों को जम्मू के कानाचक, गजनसू इलाके और सांबा में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और दो सह-आरोपियों अबू बिलाल पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी बुर्ज टांडा सांबा और हनीफ अली पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गजनसू तहसील मढ़ जिला जम्मू को गिरफ्तार किया और उनके खुलासे पर पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर भीष्म दुबे ने कहा सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं।

Most popular

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *