भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) की मतगणना से पहले 7 अक्तूबर को जम्मू (Jammu) में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh), सह प्रभारी आशीष सूद (Ashish Sood), प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना (Ravinder Raina) और कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा के अलावा कमेटी के अन्य सदस्य हिस्सा लेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में मतगणना के दौरान पार्टी की रणनीति के अलावा एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों के बाद जम्मू-कश्मीर में बने राजनीतिक हालात पर मंथन किया जाएगा और कई फैसले किए जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी को एग्जिट पोल के नतीजों में जम्मू संभाग की 43 में से 30 सीटों पर जीत बताई जा रही है। ऐसे में भाजपा को सरकार गठन के लिए बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के लिए 16 सीटों की जरूरत होगी। अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं तो फिर छोटे दल व निर्दलीय भाजपा की सरकार गठन में अहम रोल अदा कर सकते हैं।