KBC 16 को मिला पहला करोड़पति जम्मू-कश्मीर से

काफी समय से चर्चाओं में बना अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 को आखिरकार अपना पहला करोड़पति मिल ही गया, जिसने 1 करोड़ के सही सवाल का जवाब देकर 1 करोड़ की राशि और गाड़ी जीती. ये सीजन 12 अगस्त से शुरू हुआ था और अब तक इसके 32…

kbc winner from jammu kashmir

काफी समय से चर्चाओं में बना अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 को आखिरकार अपना पहला करोड़पति मिल ही गया, जिसने 1 करोड़ के सही सवाल का जवाब देकर 1 करोड़ की राशि और गाड़ी जीती. ये सीजन 12 अगस्त से शुरू हुआ था और अब तक इसके 32 एपिसोड आ चुके हैं. लेकिन अब तक कोई भीव कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक नहीं पहुंच पाया था. सभी लाखों की राशि जीतक गए. 

लेकिन कश्मीर के रहने वाले 22 साल के चंद्र प्रकाश इस सीजन के पहले करोड़पति बने हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल के लिए भी खेला, लेकिन सही जवाब नहीं दे पाए. हर कंटेस्टेंट की तरह ही 22 साल के चंद्र प्रकाश कई सपने लेकर अमिताभ बच्चन के रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ की हॉट सीट पर बैठे. चंद्र प्रकाश ने कई मुश्किलों का सामना किया है और ये साबित कर दिया है कि ज्ञान ही वो चीज है, जो हमें कभी हारने नहीं देती, जिसका वो खुद जीता-जागता सबूत बन गए.

कौन है केबीसी 16 के पहले करोड़पति चंद्र प्रकाश?

22 साल के चंद्र प्रकाश जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और वे UPSC की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया है. शो में उन्होंने बताया कि जब वे पैदा हुए, तो पता चला कि उनकी आंत में ब्लॉकेज था, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. बाद में पता चला कि दवाइयों का असर उनकी किडनी पर पड़ा, लेकिन किसी तरह उनके माता-पिता ने उनका इलाज कराया. चंद्र प्रकाश इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से पढ़ाई कर रहे हैं, क्योंकि बाकी समय वे घर पर रहकर UPSC की तैयारी करते हैं. 

Most popular

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *