Naga-Sobhita Wedding: 8 घंटे तक चलने वाले इस समारोह में क्या होगा खास? राम चरण से नयनतारा तक, कई सितारे होंगे शामिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नागा-शोभिता की शादी: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपने संबंध को एक नया नाम देने के लिए तैयार हैं। वे आज, 4 नवंबर को चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में शादी रचाने वाले हैं। शोभिता ने फैंस के साथ प्री-वेडिंग की कुछ झलकियाँ साझा कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

आज वह दुल्हन की पोशाक पहनने जा रही हैं, जिसे देखने के लिए सभी बेकरार हैं। यह शादी एक इंटीमेट समारोह होगी, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे। आइए जानते हैं इस खास अवसर पर कौन-कौन शिरकत करेगा।

कहां होगी कपल की शादी?

इस जोड़े की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारिवारिक और करीबी दोस्तों के बीच एक इंटीमेट समारोह के रूप में होगी। जानकारी के अनुसार, दोनों पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह की सभी रस्में अदा करेंगे।

ये रस्में तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के तहत 8 घंटे तक चलने वाली हैं। खास बात यह है कि अन्नपूर्णा स्टूडियो नागा के दादा और दिवंगत अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव का है।

ये भी पढ़ें: Sobhita Dhulipala ने दिखाई ‘पेली कुथुरु’ की झलक, लाल साड़ी और चूड़ियों की टोकरी ने खींचा ध्यान, देखें तस्वीरें

कौन-कौन से दिग्गज कलाकार होंगे शामिल?

शोभिता और नागा की शादी में ज्यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे। उन्होंने केवल कुछ खास दोस्तों को ही आमंत्रित किया है, जिनमें चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू, उपासना, नम्रता, प्रभास, एसएस राजामौली, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी परिवार और दग्गुबाती परिवार के सदस्य शामिल हैं। इस हाई प्रोफाइल वेडिंग में ‘पुष्पा 2’ के लिए मशहूर अल्लू अर्जुन भी अपनी फैमिली के साथ शामिल होने वाले हैं।

इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर देखें

Sobhita (@sobhitad) द्वारा साझा किया गया एक पोस्ट

नागा और शोभिता की प्रेम कहानी

नागा की जिंदगी में शोभिता की एंट्री सामंथा से तलाक के बाद हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात 2022 में हुई थी, जहाँ से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी। शोभिता ने नागा का जन्मदिन भी मनाया था, और इसी दौरान दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी।

नागा ने पहले सामंथा के साथ कई सालों तक डेट किया और 2017 में उनसे शादी की थी। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और चार साल बाद तलाक हो गया।

ये भी पढ़ें: शुरू हुए Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala के प्री-वेडिंग फंक्शन, एक्ट्रेस को लगी हल्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *