बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सबने सुना है कि जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा. हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया और कमल-कमल कर दिया. हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है.
गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है. और जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हुए. ये भारत के संविधान और लोकतंत्र की जीत है. जम्मू-कश्मीर में लोगों ने एनसी और कांग्रेस के गठबंधन को ज्यादा सीटें दी हैं, मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं. वहां भी बीजेपी वोट शेयर के मामले में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वोट शेयर के हिसाब से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है.
हरियाणा के जनादेश की गूंज दूर-दूर तक जाएगी:
हरियाणा की जनता ने नया इतिहास लिखा है. हरियाणा के गठन के बाद हर पांच साल में सरकार बदली है. ऐसा पहली बार हुआ है कि पांच साल के दो कार्यकाल पूरे करनी वाली पार्टी को तीसरी बार जनता ने वोट किया है. इस जनादेश की गूंज दूर-दूर तक जाएगी. बीजेपी सभी के दिलों में बसी है. बीजेपी ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाई है.
जनता ने कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगाया:
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी को जनता मौका दे रही है. अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है. जनता ने कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगाया है. कांग्रेस ने दलित और पिछड़ों पर अत्याचार किया है. कांग्रेस के शाही परिवार ने तो डंके की चोट पर कहा कि वो आरक्षण खत्म कर देंगे. कांग्रेस ने समाज को कमजोर करने की कोशिश की. हरियाणा के किसानों को कैसे भड़काने का प्रयास किया लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दे दिया.
कश्मीर खिला और खिलखिलाया है:
बहुत से लोगों ने पहली बार मतदान किया. जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद पहला चुनाव था. कश्मीर खिला और खिलखिलाया है. किसान, युवा, गरीब और महिलाएं हमारे स्तंभ हैं. कांग्रेस देश की छवि को धूमिल कर रही है. कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है. कांग्रेस सभी संस्थाओं पर दाग लगा रही है.बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा.
हमने सिर्फ जनता के विकास के लिए काम किया है :
पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय से भारत के खिलाफ तरह-तरह की साजिशें रची जा रही हैं. अंतर्राष्ट्रीय साजिशें हो रही हैं. मैं जिम्मेवारी के साथ कह रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी के लोग इस खेल में शामिल हैं. हरियाणा के लोगों ने ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. हमने सिर्फ जनता के विकास के लिए काम किया है. कांग्रेस परजीवी पार्टी बनी है. हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता का बहुत-बहुत आभार.