Pushpa 2: कहानी मजबूत, लेकिन गाने निराशाजनक; थिएटर में एक गाने ने दर्शकों का सिर पूरी तरह बिगाड़ दिया

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्में जब भी सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं, फैन्स उनकी दीवानगी में पागल हो जाते हैं। तीन साल के इंतज़ार के बाद, साउथ सुपरस्टार एक बार फिर ‘पुष्पा-2’ के साथ दर्शकों के बीच लौट आए हैं, और उनका जादू अब भी बरकरार है। पहले हिस्से की तरह, इस फिल्म से…

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्में जब भी सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं, फैन्स उनकी दीवानगी में पागल हो जाते हैं। तीन साल के इंतज़ार के बाद, साउथ सुपरस्टार एक बार फिर ‘पुष्पा-2’ के साथ दर्शकों के बीच लौट आए हैं, और उनका जादू अब भी बरकरार है। पहले हिस्से की तरह, इस फिल्म से भी सभी को उसी तरह की उम्मीदें हैं, लेकिन गानों में वो खास बात नजर नहीं आई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने अपनी रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैन्स के बीच शानदार क्रेज था। ट्रेलर के जारी होने के बाद से ही फिल्म को लेकर दीवानगी और बढ़ गई थी। ‘पुष्पा: द रूल’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिली है।

क्या फिल्म का दूसरा भाग सफल हो पाएगा?

पहले भाग ‘पुष्पा: द राइज’ ने 2021 में रिलीज होकर ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल की थी। वहीं, फिल्म के एडवांस बुकिंग में भी लगभग 50 करोड़ का कारोबार हुआ था। फैंस की बेताबी को देखते हुए कई थिएटर्स में फिल्म के मिडनाइट शोज भी आयोजित किए गए। मेकर्स को इस बार भी उम्मीद है कि दूसरा भाग भी उतना ही अच्छा प्रदर्शन करेगा।
यह भी पढ़ें: Pushpa 3 The Rampage: कहानी में आएंगे बदलाव, क्या अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 3’ में दिखेगा नया तड़का?

‘पुष्पा 2’ के गानों का जादू कैसा?

हालांकि, एक महत्वपूर्ण बात यह है कि फिल्म के गाने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। जबकि एक फिल्म की सफलता उसके कहानी और किरदारों पर निर्भर करती है, वहीं गाने उसे एंटरटेनमेंट का तड़का देते हैं। ‘पुष्पा 2’ इस मामले में थोड़ी कमजोर नजर आई। जहां ‘पुष्पा: द राइज’ के गाने जैसे ‘ऊं अंटावा’, ‘श्रीवल्ली’ और ‘सामी सामी’ आज भी लोगों की जुबान पर हैं, वहीं ‘पुष्पा: द रूल’ अपने गानों में वही जादू नहीं ला पाई। फिल्म का गाना ‘अंगारों सा’ तो काफी अच्छा है, लेकिन ‘किसिक’ और ‘पीलिंग्स’ गाने उतना आकर्षण नहीं जोड़ पाए। ‘पीलिंग्स’ गाने को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका के डांस स्टेप्स को कुछ लोगों ने वल्गर बताया।

‘पीलिंग्स’ गाने पर प्रतिक्रियाएं

‘पीलिंग्स’ के डांस स्टेप्स को देखकर ऐसा लगता है कि यह पहली फिल्म के गाने ‘सामी सामी’ का प्रवर्तन है। दर्शकों को गाने की कोरियोग्राफी पसंद नहीं आई और कई लोगों ने दोनों सितारों के डांस मूव्स को अश्लील बताया। कुछ ने यह भी कहा कि यह गाना एक महंगी भोजपुरी फिल्म की तरह लग रहा है। वहीं, ‘किसिक’ में श्रीलीला की अदाएं भी वही जादू नहीं बिखेर पाईं, जो सामंथा ने ‘ऊं अंटावा’ से किया था।

कुल मिलाकर कह सकते हैं कि ‘पुष्पा’ का जादू तो है, लेकिन इसके गाने उसी स्तर पर नहीं हैं। ‘पुष्पा: द रूल’ से उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म दुनियाभर में 250 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया अध्याय लिखेगी।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Cast: सिर्फ ‘पुष्पाराज-श्रीवल्ली’ नहीं, फिल्म के ये साइड कैरेक्टर भी निकले शानदार

Most popular

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *