अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्में जब भी सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं, फैन्स उनकी दीवानगी में पागल हो जाते हैं। तीन साल के इंतज़ार के बाद, साउथ सुपरस्टार एक बार फिर ‘पुष्पा-2’ के साथ दर्शकों के बीच लौट आए हैं, और उनका जादू अब भी बरकरार है। पहले हिस्से की तरह, इस फिल्म से भी सभी को उसी तरह की उम्मीदें हैं, लेकिन गानों में वो खास बात नजर नहीं आई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने अपनी रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैन्स के बीच शानदार क्रेज था। ट्रेलर के जारी होने के बाद से ही फिल्म को लेकर दीवानगी और बढ़ गई थी। ‘पुष्पा: द रूल’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिली है।
क्या फिल्म का दूसरा भाग सफल हो पाएगा?
यह भी पढ़ें: Pushpa 3 The Rampage: कहानी में आएंगे बदलाव, क्या अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 3’ में दिखेगा नया तड़का?
‘पुष्पा 2’ के गानों का जादू कैसा?
‘पीलिंग्स’ गाने पर प्रतिक्रियाएं
‘पीलिंग्स’ के डांस स्टेप्स को देखकर ऐसा लगता है कि यह पहली फिल्म के गाने ‘सामी सामी’ का प्रवर्तन है। दर्शकों को गाने की कोरियोग्राफी पसंद नहीं आई और कई लोगों ने दोनों सितारों के डांस मूव्स को अश्लील बताया। कुछ ने यह भी कहा कि यह गाना एक महंगी भोजपुरी फिल्म की तरह लग रहा है। वहीं, ‘किसिक’ में श्रीलीला की अदाएं भी वही जादू नहीं बिखेर पाईं, जो सामंथा ने ‘ऊं अंटावा’ से किया था।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Cast: सिर्फ ‘पुष्पाराज-श्रीवल्ली’ नहीं, फिल्म के ये साइड कैरेक्टर भी निकले शानदार