Pushpa 2: दिल्ली के इन सिनेमाघरों में सिर्फ 95 रुपये में करें फिल्म की बुकिंग, महंगी टिकटों की चिंता नहीं!

पुष्पा 2 की चर्चा साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब हो रही है। इसकी एडवांस बुकिंग से ही इसकी जबरदस्त डिमांड का अंदाजा लगाया जा सकता है। दिल्ली में इस फिल्म का सबसे महंगा टिकट 2400 रुपये तक का मिल रहा है, लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां फैंस को सस्ती…

पुष्पा 2 की चर्चा साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब हो रही है। इसकी एडवांस बुकिंग से ही इसकी जबरदस्त डिमांड का अंदाजा लगाया जा सकता है। दिल्ली में इस फिल्म का सबसे महंगा टिकट 2400 रुपये तक का मिल रहा है, लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां फैंस को सस्ती दरों पर मूवी देखने का मौका मिल सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 के टिकट की सबसे कम कीमत: अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। फैंस पिछले तीन साल से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, और इसका प्रभाव एडवांस बुकिंग पर साफ नजर आ रहा है। शनिवार से ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, और जनता के उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा है कि 5 दिसंबर को कई रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं।

फिल्म की बुकिंग थियेटर्स में शुरू हो चुकी है और टिकटों की कीमत तेजी से बढ़ रही है। ‘पुष्पा 2’ के लिए टिकटों की दीवानगी ऐसी है कि कई थियेटर तो कुछ ही देर में हाउसफुल हो गए। दिल्ली में टिकट की कीमत 2400 रुपये तक पहुंच गई है, लेकिन अभी भी कुछ जगहें ऐसी हैं जो दर्शकों के लिए बजट में सही साबित हो सकती हैं, हालांकि ये मौके लंबे समय तक नहीं रहेंगे।

दिल्ली में सिर्फ 95 रुपये में देखें ‘पुष्पा 2’

दिल्ली एनसीआर में, जहां अधिकांश थियेटर्स मल्टीप्लेक्स हैं, वहीं कई दर्शक सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमा में फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में लोगों की भारी भीड़ इस साल की सबसे ज्यादा इंतज़ार की गई अल्लू अर्जुन की फिल्म देखने के लिए उमड़ रही है। मजेदार बात यह है कि इन थियेटर्स में टिकट की कीमत अन्य जगहों की तुलना में काफी कम है, और कई पहले दिन के शो अब भी उपलब्ध हैं।

Photo Credit- Instagram

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Advance Booking Day 1: ‘पुष्पा राज’ की वापसी, पहले दिन ही बिक गए 7.8 करोड़ टिकट

110 से 160 रुपये तक के शो भी उपलब्ध

दिल्ली के प्रसिद्ध सिंगल स्क्रीन डिलाईट सिनेमा, दरियागंज में ‘पुष्पा 2’ का सबसे सस्ता टिकट 95 रुपये में उपलब्ध है। यहाँ लोअर स्टॉल का टिकट 95 रुपये, सेंटर स्टॉल का 110 रुपये, अपर स्टॉल का 160 रुपये और बालकनी का टिकट 230 रुपये में मिल रहा है।

Photo Credit- Instagram

यह जानकारी उन फैंस के लिए है जो महंगे टिकट के चक्कर में फिल्म देखने का मौका नहीं छोड़ना चाहते और अपने बजट के अनुसार मूवी का आनंद लेना चाहते हैं।

‘पुष्पा 2’ के बारे में…

‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर देखने के बाद से ही जनता में इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ राष्ट्रीय क्रश रश्मिका मंदाना एक बार फिर अपने जलवे दिखाने वाली हैं, जबकि साउथ के चर्चित अभिनेता फहाद फाजिल एक बार फिर से विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

इस बीच, अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 की रिलीज से तीन दिन पहले कानूनी पचड़ों में फंसे Allu Arjun, पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ।

Most popular

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *