Pushpa 2 Review: ‘पुष्पाराज’ ने सच में चलाई वाइल्ड फायर, Allu Arjun के इस सीक्वल ने मचाया जोरदार धमाल!

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 फिल्म की पूरी समीक्षा: वो लम्हा, जिसका सिनेमा प्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार आ गया है। बड़े परदे पर पुष्पाराज एक बार फिर लौट आया है, यानी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बेहद प्रतिक्षित फिल्म पुष्पा 2 अब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस के…

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 फिल्म की पूरी समीक्षा: वो लम्हा, जिसका सिनेमा प्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार आ गया है। बड़े परदे पर पुष्पाराज एक बार फिर लौट आया है, यानी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बेहद प्रतिक्षित फिल्म पुष्पा 2 अब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस के बीच पुष्पा-द रूल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

बंपर एडवांस बुकिंग के चलते इस फिल्म की चर्चा जोरों पर है। यदि आप भी पुष्पा पार्ट 2 देखने का विचार बना रहे हैं, तो उससे पहले हमारा यह मूवी रिव्यू पढ़ना न भूलें, जो आपको बताएगा कि इस बार पुष्पाराज फायर नहीं, बल्कि वाइल्ड फायर है। 

पुष्पा 2 की कहानी का सार

लाल चंदन की भव्य तस्करी में लेबर यूनियन सिंडिकेट के अध्यक्ष पुष्पाराज (अल्लू अर्जुन) ने शांति से तीन साल बिताए और अपनी प्रेमिका श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) से शादी की। लेकिन इस बीच, उसका नया दुश्मन इंस्पेक्टर भवंर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) तैयार हो गया है, और पुष्पा 2 इसी बदले की कहानी पर केंद्रित है।

फिल्म की शुरुआत पुष्पाराज की जोरदार एंट्री से होती है। इस फिल्म में मास-मसाला एक्शन के जरिये अल्लू अर्जुन ने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। भवंर सिंह शेखावत के अलावा, वुग्गा रेड्डी (तारक पोनप्पा) भी पुष्पा से अपने पुराने हिसाब को चुकता करने के लिए साजिशें रचता है।

फोटो क्रेडिट- एक्स

यह बार लाल चंदन की कालाबाजारी केवल राष्ट्रीय स्तर पर नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखी जाती है, जो कहानी में एक खास टर्निंग पॉइंट के रूप में उभरती है। कुल मिलाकर, 3 घंटे से अधिक की पुष्पा 2 एक संपूर्ण एंटरटेनिंग फिल्म है, जो थिएटर्स में आपके पैसे वसूल कराएगी। 

निर्देशन, संवाद और साउंडक्लिप्स का कमाल

पुष्पा 2 के माध्यम से एक बार फिर सुकुमार ने साबित किया है कि उन्हें दक्षिण सिनेमा का दिग्गज फिल्ममेकर क्यों कहा जाता है। सीक्वल के लिहाज से उन्होंने पुष्पा 2 के कंटेंट की गहराई को बखूबी समझा है, जिसके चलते यह लंबी फिल्म भी बोर नहीं करती।

फोटो क्रेडिट- एक्स

सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स (VFX) भी आपको काफी प्रभावित करेंगे। इसके अलावा, पुष्पा 1 की तरह ही, पुष्पा 2 में भी डीएसपी का दमदार म्यूजिक और गाने मूड को शानदार बना देंगे। इस बार भी, सोशल मीडिया पर पुष्पा के जबरदस्त डायलॉग्स की धूम मचने वाली है। 

कास्ट का अद्भुत प्रदर्शन

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर अपनी छाप छोड़ी है। उसी तरह, रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली के किरदार में अपनी काबिलियत साबित की है। इसके अलावा, खलनायक के किरदार में फहाद फासिल और जगपति बापू ने अपने अभिनय से पूरी तरह से प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 X Review: अल्लू अर्जुन की फिल्म का सिनेमाघरों में हंगामा, फैंस बोले – ‘हर मामले में सॉलिड है’

Most popular

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *