अजय देवगन (Ajay Devgn) का साल 2024 मिला-जुला अनुभव रहा। उन्होंने फिल्म ‘शैतान’ के साथ इस साल बॉक्स ऑफिस पर कदम रखा, लेकिन उनकी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। अब अजय देवगन 2025 में अपनी सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘रेड-2’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। कई बार टाले जाने के बाद, अंततः इस फिल्म को रिलीज की एक नई तारीख मिल गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वर्ष 2024 में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने कई प्रमुख फिल्में रिलीज कीं। मार्च से लेकर नवंबर तक उनकी विभिन्न बड़ी फिल्में दर्शकों के सामने आईं। आर माधवन के साथ सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अजय के लिए नया सफर शुरू किया, जबकि ‘सींगम अगेन’ के साथ रोहित शेट्टी ने उनका खाता बंद किया।
‘रेड-2’ की रिलीज की तारीख
अजय देवगन की ‘रेड-2’ की कहानी पहले भाग से आगे बढ़ेगी और यह कहानी आयकर विभाग द्वारा की गई ‘इनकम टैक्स’ रेड पर आधारित होगी। अजय देवगन एक बार फिर अपने दमदार किरदार, इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) ऑफिसर अमय पटनायक के रूप में नजर आएंगे।
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की पहले 25 फरवरी 2025 को रिलीज होने की योजना थी, लेकिन अब इसकी रिलीज की तारीख बढ़ा दी गई है। अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नए पोस्टर के साथ जानकारी दी है कि ‘रेड-2’ अब मई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नई रिलीज की तारीख 1 मई 2025 है।
Photo Credit- Instagram
फिल्म ‘रेड’ ने 2018 में किया था शानदार कारोबार
अजय देवगन ने अपनी क्राइम थ्रिलर की नई रिलीज तारीख की घोषणा के साथ लिखा, “इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर अमय पटनायक का आगे का मिशन 2025 में शुरू होगा। ‘रेड’ के लिए तैयार रहें।” फिल्म के पहले भाग में अजय देवगन के अपोजिट इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में थीं, जबकि ‘रेड-2’ में वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा, फिल्म में रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला और रवि तेजा जैसे कलाकार भी होंगे।
Photo Credit- Instagram
‘रेड’ का पहला भाग 2018 में रिलीज हुआ था और इसे समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार सफलता हासिल की थी, जिसमें इसका कुल संग्रह 153.62 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महंगाई देख आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने पीछे खींचे हाथ, ‘रेड-2’ भी हुई UP और MP में शिफ्ट