,

बंद किया गया Handwara-Baramulla रास्ता, मौके पर भारी Force तैनात

उत्तरी कश्मीर (Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के हंदवाड़ा (Handwara) के क्रालगुंड इलाके में गुरुवार सुबह संयुक्तबलों ने एक संदिग्ध वस्तु बरामद की। जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग (baramulla-handwara road) पर संदिग्ध वस्तु का पता लगाया। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को दी…

उत्तरी कश्मीर (Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के हंदवाड़ा (Handwara) के क्रालगुंड इलाके में गुरुवार सुबह संयुक्तबलों ने एक संदिग्ध वस्तु बरामद की।

जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग (baramulla-handwara road) पर संदिग्ध वस्तु का पता लगाया। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को दी गई। बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं सावधानी के चलते उक्त मार्ग पर यातायात भी रोक दिया गया है।

Most popular

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *