दुआ लीपा का गाना “Levitating” हाल ही में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस गाने के एक हिस्से को भारतीय गाने “Woh Ladki” के साथ जोड़ा गया, जिससे सोशल मीडिया पर कई रील्स बनाई गईं। इसके बाद, दुआ ने मुंबई में अपने लाइव शो में इस मैशअप का प्रदर्शन किया। परंतु, मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को इस बात का दुख हुआ कि उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने मुंबई में दुआ लीपा के कॉन्सर्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर की। दरअसल, अंतरर्राष्ट्रीय सिंगर हाल ही में एक संगीत कार्यक्रम के लिए मुंबई में थीं, जहां उन्होंने ‘Levitating x Woh Ladki Jo’ का प्रदर्शन कर सभी को खुश कर दिया। गौरतलब है कि यह गाना शाहरुख खान की फिल्म बादशाह में है, जिसे अभिजीत ने गाया है। इसके बाद, इस गाने की फिर से चर्चा होने लगी।
अभिजीत को नहीं मिला क्रेडिट
90 के दशक में अभिजीत भट्टाचार्य ने कई आइकॉनिक गाने गाए हैं। उन्होंने शाहरुख खान के लिए कई हिट गाने गाए। अभिजीत ने कहा कि उन्हें अपने काम का उचित क्रेडिट नहीं मिला, जिससे उनकी आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है।
सिंगर ने आगे कहा, ‘जब मैंने देखा कि सेट पर चाय देने वाले को महत्व दिया जा रहा है लेकिन सिंगर को नहीं, तब मैंने सोचा, मैं आपकी आवाज क्यों बनूं?’
हम दोनो में ईगो है – अभिजीत
जब उनसे अनबन सुलझाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान अब इतने बड़े सितारे हैं कि वो सिर्फ एक इंसान नहीं रह गए हैं। वो 60 साल के हैं और मैं भी 60 की उम्र पार कर चुका हूं। किसी को भी माफी मांगने की जरूरत नहीं है। हमारे पास ईगो है।’यह भी पढ़ें: काम न मिलने पर छलका Abhijeet Bhattacharya का दर्द, सिंगर ने खोल दी म्यूजिक इंडस्ट्री की पोल