दीवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के बीच मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही फिल्में अभी तक थिएटर में बनी हुई हैं। हालांकि, ‘सिंघम अगेन’ की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, और फिल्म का हर दिन का कलेक्शन फैंस को हैरान कर रहा है। चलिए देखते हैं कि सोमवार को फिल्म ने कितनी कमाई की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी। अजय देवगन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने दीवाली के दिन कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के साथ टक्कर ली थी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस ‘कॉप यूनिवर्स’ फिल्म ने ‘भूल भुलैया 3’ की तुलना में कहीं बेहतर ओपनिंग की, लेकिन धीरे-धीरे यह फिल्म पिछड़ने लगी।
30 दिनों तक अजय देवगन की एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने अपनी स्थिति को संभाले रखा। कामकाजी दिनों में ‘सिंघम अगेन’ के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जरूर थोड़ी गिरावट आई, लेकिन वीकेंड में फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी। 31वें दिन भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया, लेकिन 32वें दिन इसकी कमाई में फिर से गिरावट आ गई। आइए, जानते हैं सोमवार को फिल्म ने कितनी कमाई की।
सोमवार को ‘सिंघम अगेन’ का समीकरण फिर बदला
‘सिंघम अगेन’ की कहानी को रोहित शेट्टी ने ‘रामायण’ से जोड़कर प्रस्तुत किया है। उनकी इस सफल फ्रेंचाइजी में कई बड़े सितारे शामिल हुए, लेकिन फिर भी फिल्म को वो सफलता नहीं मिल पाई, जिसकी फैंस को उम्मीद थी।
यह भी पढ़ें: ‘Singham Again’ की 31वें दिन की कमाई: महीनेभर बाद भी ‘सिंघम’ ने टेके नहीं घुटने, करोड़ों में गई कमाई
31वें दिन ‘भूल भुलैया 3’ के सामने मजबूती से खड़ी ‘सिंघम अगेन’ का सोमवार का बिजनेस एक बार फिर ढह गया। सोमवार को अजय देवगन और करीना कपूर की इस फिल्म ने रविवार के मुकाबले आधी भी कमाई नहीं की।
Photo Credit: IMDb
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म रिलीज के 32वें दिन सोमवार को एक बार फिर गिरावट आई। मूवी का सिंगल डे कलेक्शन महज 37 लाख रुपये रहा।
Singham Again 32 डेज कलेक्शन
वर्ल्डवाइड | 370.9 करोड़ रुपये |
इंडिया नेट | 246.97 करोड़ रुपये |
ओवरसीज | 75 करोड़ रुपये |
सिंगल डे सोमवार | 37 लाख रुपये |
250 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई ‘सिंघम अगेन’
‘सिंघम अगेन’ ने पिछले शुक्रवार को लगभग 1.25 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि यह फिल्म कछुए की चाल से ही सही, 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
Photo Credit: IMDb
हालांकि, ये उम्मीदें पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। अब तक फिल्म ने महज 246 करोड़ की कमाई की है। ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ के लिए पहले ही बड़ी चुनौती पेश की थी, और अब अजय देवगन की इस फिल्म को जल्द ही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) से भी मुकाबला करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: ‘Singham Again’ Box Office Day 30: ‘सिंघम अगेन’ ने फिर भरी तेज हुंकार, शुक्रवार को उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन