Sobhita Dhulipala ने ‘पेली कुथुरु’ का अनोखा लुक पेश किया, लाल साड़ी और चूड़ियों की टोकरी से बनाई खास छाप, देखिए तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली: शोभिता धुलिपाला ने ‘पेली कुथुरु’ समारोह मनाया: दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर जोड़े नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, क्योंकि ये जल्द ही शादी करने वाले हैं। हाल ही में इन दोनों ने अपनी मंगल स्नान की रस्म का आयोजन अपने परिवार के साथ किया था।

शोभिता ने साझा की खूबसूरत तस्वीरें

एक्ट्रेस ने अपने सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ी एक और रस्म की कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शोभिता ने लाल रंग की साड़ी में तस्वीरों की गैलरी साझा की है। उनकी पारंपरिक साड़ी और ज्वैलरी ने उनके लुक को और भी खास बना दिया है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पेली कुथुरु’।
ये भी पढ़ें- Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत, एक्ट्रेस पर लगी हल्दी

एक्ट्रेस के पारंपरिक अंदाज को मिला फैंस का प्यार

शोभिता ने इस रस्म के लिए लाल साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज पहना था। एक तस्वीर में उनके परिवार के सदस्य उनके पैरों पर हल्दी लगाते दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में सब लोग उन्हें आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं।

Photo Credit- Instagramएक अन्य फोटो में शोभिता चूड़ियों की टोकरी लिए बेहद प्यारी दिख रही हैं। फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शोभ्स, तुम सबसे खूबसूरत हो’। जबकि एक दूसरे ने कहा, ‘आप किसी भी कपड़े में हों, हमेशा खूबसूरत लगती हैं’।

Photo Credit- Instagram

कई सालों की डेटिंग के बाद किया शादी का फैसला

इस जोड़ी ने अगस्त में अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से सगाई की थी। इससे पहले, उन्होंने अपने रिश्ते को पूरी तरह से प्राइवेट रखा था। हाल ही में, नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बताया।
उन्‍होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में शोभिता और उनके परिवार को जानना बहुत अच्छा रहा है। मैं शादी के दिन का इंतजार कर रहा हूं और सभी रस्मों में शामिल होने की उत्सुकता है, खासकर जब परिवार एक साथ आएगा’। ये भी पढ़ें- शादी से पहले लीक हुआ Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala का वेडिंग कार्ड, विवाह की तारीख तय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *