Throwback Thursday: Vinod Khanna’s Film Wrapped Up in Just 2 Months, Released 36 Years Ago

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70 के दशक में अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और धर्मेंद्र जैसे सितारों ने फिल्मों में एक खास मुकाम हासिल किया। लेकिन विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए इन महान सितारों को कड़ी टक्कर दी। उनके करियर में बेहतरीन फिल्मों के माध्यम से उन्होंने दर्शकों के दिल में एक…

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70 के दशक में अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और धर्मेंद्र जैसे सितारों ने फिल्मों में एक खास मुकाम हासिल किया। लेकिन विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए इन महान सितारों को कड़ी टक्कर दी। उनके करियर में बेहतरीन फिल्मों के माध्यम से उन्होंने दर्शकों के दिल में एक विशेष स्थान बनाया।

आज ‘थ्रोबैक थर्सडे’ के मौके पर हम विनोद खन्ना की एक कल्ट फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग केवल 2 महीने में पूरी हो गई थी। आइए जानते हैं वह कौन सी फिल्म थी।  

विनोद खन्ना की यह फिल्म केवल 60 दिनों में बनाई गई

लंबे कद और हैंडसम लुक के लिए जाने जाने वाले विनोद खन्ना अपने अभिनय से फैंस को मंत्रमुग्ध कर देते थे। उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में ‘दयावान’ (Dayavan) का नाम जरूर आता है। 

1988 में प्रसिद्ध निर्देशक फिरोज खान (Firoz Khan) के निर्देशन में ‘दयावान’ फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। इस फिल्म में अभिनेत्राी माधुरी दीक्षित ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी और गीत आज भी फैंस की पसंदीदा माने जाते हैं। 

फोटो क्रेडिट- IMDB

क्या आप जानते हैं कि दयावान की शूटिंग महज 2 महीने में पूरी हुई थी? आईएमडीबी (IMDB) की रिपोर्ट के अनुसार, एक शेड्यूल में 60 दिनों के भीतर पूरी फिल्म तैयार हो गई। 

इस दृश्य पर हुआ था विवाद

‘दयावान’ में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। हालांकि, फिल्म में एक गाने के दौरान इन दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन दिखाया गया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि लिपलॉक सीन करना विनोद के साथ उनकी सबसे बड़ी गलती थी, जिसका उन्हें आज भी पछतावा होता है। 

फोटो क्रेडिट- IMDB

तमिल फिल्म का रीमेक था ‘दयावान’

फिरोज खान ने ‘दयावान’ को बड़े जतन से बनाया था। यह फिल्म 1987 में आई तमिल फिल्म ‘नयाकान’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। कहा जाता है कि फिरोज ने इस फिल्म के अधिकार खरीदने के लिए 10 लाख रुपये खर्च किए थे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपेक्षित सफलता नहीं प्राप्त कर सकी।ये भी पढ़ें- Throwback Thursday: सुनिल शेट्टी की शादी में शामिल हुआ था सिर्फ एक एक्टर, बुरे वक्त में मसीहा बने थे ‘अन्ना’

Most popular

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *