एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ’12वी फेल’ 2023 की बड़ी फिल्मों में से एक साबित हुई है, जिसमें विक्रांत मैसी के किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा। उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण यह महसूस हो रहा था कि आने वाले समय में वह बॉलीवुड में कुछ खास करने जा रहे हैं। लेकिन अचानक इंडस्ट्री छोड़ने के उनके फैसले ने सभी को चौंका दिया है।
आपको जानकर अच्छा लगेगा कि विक्रांत मैसी से पहले भी बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अचानक अपने करियर को अलविदा कह दिया। आइए जानते हैं उनकी कुछ प्रमुख हस्तियों के बारे में….
1. ट्विंकल खन्ना
एक वक्त पर बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार ट्विंकल खन्ना ने अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लिया था। हालांकि, अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।
2. ईशा कोप्पिकर
ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड में शानदार एंट्री की थी, लेकिन उनके करियर को कुछ खास सफलता नहीं मिली। उनका एक्टिंग करियर 1997 में एक तेलुगू फिल्म से शुरू हुआ।
Photo Credit- Instagram ईशा की आखिरी फिल्म 2011 में आई थी, और उसके बाद से वह किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। Pushpa 2 Peelings Song: अल्लू अर्जुन-रश्मिका की जोड़ी ने जीता दिल, रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया गाना
3. मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें कई लोग शक्तिमान के किरदार के लिए जानते हैं जबकि कुछ उन्हें महाभारत में भिष्म पितामह के रूप में पसंद करते हैं।Photo Credit- Instagram एक्टर्स ने अपने करियर के शिखर पर विवादित बयानों के चलते फिल्मों से खुद को अलग कर लिया। हालाँकि हाल ही में उन्होंने शक्तिमान के दूसरे सीजन की घोषणा की है।
4. नीलम कोठारी
80 और 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली नीलम कोठारी सोनी ने ‘हत्या’, ‘ताकतवर’, ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया।Photo Credit- Instagram अपने अभिनय और सुंदरता से उन्होंने पूरे बॉलीवुड को प्रभावित किया। लेकिन जब उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला किया, तो उनके फैंस का दिल टूट गया।
5. सना खान
बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और अभिनेत्री सना खान को कौन नहीं जानता। हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है।Photo Credit- Instagram सना ने एक समय में फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया, और सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में नजर आईं। लेकिन अचानक उन्होंने इंडस्ट्री से एक ब्रेक ले लिया। Singham Again Collection Day 31: महीनेभर बाद भी ‘सिंघम’ ने नहीं टेके घुटने, 31वें दिन करोड़ों में लौटी कमाई